UP Monsoon Session News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है, जो 11 अगस्त तक चलेगा. कुल 5 दिनों तक चलने वाले इस मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में रविवार की शाम को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सत्र के लिए सहयोग मांगा. फिलहाल इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि आज से शुरू हो रहा विधानसभा का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है.


एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र के दौरान सदस्यों को बाढ़ और सूखे के हालात से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव लंबे समय से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर लगातार महंगी हो रही सब्जियों के दाम और हाईवे पर छुट्टा पशुओं को लेकर बयान देते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस बार विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिजली की समस्या जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से भी इन मुद्दों पर जवाब देने की रणनीति बनाई गई है.


महंगाई और कानून व्यवस्था पर उठ सकते हैं सवाल


मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस और बसपा विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार को आसमान छू रहे सब्जियों के दामों के साथ ही महंगाई को रोक पाने में विफल होने पर घेरने की पूरी कोशिश कर सकती है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टियां विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कानून व्यवस्था और प्रदेश में आवारा फिर रहे पशुओं को भी मुद्दा बना सकती है. जिसके जवाब में बीजेपी पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर अपना ध्यान केंद्रित कर सभी मुद्दों पर पलटवार कर सकती है.


मणिपुर घटना पर निंदा प्रस्ताव ला सकती है सपा


फिलहाल विधानसभा के मानसून सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस बैठक में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की ओर से मनोज पांडेय ने हिस्सा लिया. माना जा रहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टी सपा मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी भी कर सकती है.


काफी हंगामेदार रहा था बजट सत्र 


आपको बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र इस साल का दूसरा विधानसभा सत्र है. इससे पहले विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होकर के 3 मार्च तक चला था. फिलहाल आज से शुरू होने वाले इस विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कई प्रस्तावों को सदन में मंजूरी दिलाने की तैयारियां कर रही है, जिसके साथ ही विपक्ष ने भी सरकार को सदन में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर घेरने की योजना बना ली है.


यह भी पढ़ेंः


Monsoon Session: अग्निपरीक्षा में किसकी होगी जीत? विपक्ष और केंद्र ने की तैयारी, राज्यसभा में आज पेश होगा दिल्ली सेवा बिल