Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के उखीमठ (Ukhimath) में लोग सड़कों पर उतर आए. हाथों में बैनर पोस्टर लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोग बंदरों के आतंक (Monkey Terror) से परेशान हैं. बंदरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. नगर वासी अब बंदरों से छुटकारा चाहते हैं. उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि बंदरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक माह में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया है. बंदरों के खौफ की वजह से लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है.


बंदरों के आतंक से लोग घर में कैद रहने को मजबूर


बंदर के हमले सबसे ज्यादा बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं पर हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटनाएं होने के बावजूद शासन और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. शहर में बंदरों के हमले की सबसे ज्यादा घटनाएं ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग, राइका उखीमठ, मुख्य बाजार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट हो रही हैं. बच्चों को स्कूल भेजना और वापस लाना किसी खतरे से कम नहीं है. ऐसी स्थिति रहने पर अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजने पर मजबूर होंगे.


मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


उन्होंने कहा कि बंदरों का झुंड किसानों की फसलों को बर्बाद कर देता है. फसल के नुकसान से किसानों का खेती के प्रति मोहभंग हो रहा है. बंदरों के आतंक से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग से भी शिकायत की गई है. लेकिन गुहार को सुननेवाला कोई नहीं है. बच्चे जान हथेली पर रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. रास्तों से बंदरों के नहीं हटाने पर स्थानीय निवासी अब मुखर हो गए हैं. उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.


UP School Closed: मूसलाधार बारिश व खराब मौसम के चलते इन जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी किए आदेश