मुरादाबाद, एबीपी गंगा। मुरादाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को बड़ा बवाल हो गया। दरअसल, यहां एक छेड़छाड़ की पीड़िता ने कार्यालय में ही जहर खा लिया। जहर खाने के बाद पीड़िता की हालत खराब हो गई। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

मुरादाबाद के कटघर इलाके की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस से छेड़खानी की शिकायत की थी। पीड़िता ने अमरोहा जिले के डिडौली के रहने वाले हबीब नाम के शख्स पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। पीड़िता की महिला पुलिस थाने में 22 अगस्त को हबीब के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली गई थी।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत आरोपी हबीब के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरे जनपद का था इसीलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस के लचर रवैये से परेशान पीड़िता ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जहर खा लिया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।