अमेठी, एबीपी गंगा। योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री और अमेठी प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने सीएए और एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहसिन रजा ने वीडियो जारी कर ओवैसी बंधुओं पर तीखा प्रहार किया है। रजा ने कहा कि आप (ओवैसी बंधु) हम हिंदुस्तानियों को ज्ञान न बाटें। अगर आपको ज्ञान नहीं है तो हम आपका ज्ञान वर्धन करना चाहते हैं।
रजा ने कहा कि आपके बुजुर्गों ने पाकिस्तान बनवाया था और पाकिस्तान न जा पाने की पीड़ा आपके चेहरे पर साफ झलकती है। इसलिए हिन्दुस्तान के अंदर जब से नागरिकता कानून आया है तबसे आपकी पीड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। आपका व्यवहार हिन्दुस्तान के अंदर घुसपैठियों जैसा हो गया है। आप हिंदुस्तान के मुसलमानों को गुमराह करने का काम करते हैं। आप देश के अंदर अराजकता फैला रहे हैं।
मोहसिन रजा ने ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कम से कम अपने बुजुर्गों का अनुसरण करिए। आप जाइए पाकिस्तान, वहां जाकर समझिए क्या हाल है। अगर आपको पीड़ा है तो आपको पाकिस्तान जाना ही पड़ेगा। हिंदस्तान में हिंदुस्तानी मुसलमानों को गुमराह न करें।
गौरतलब है कि, हाल ही में उन्होंने कहा था कि 'अगर किसी के पास कोई दस्तावेज नहीं है तो दो गवाह दे दीजिए। गुमराह होने की जरूरत नहीं है, सिर्फ समझने और धैर्य रखने की जरूरत है। किसी को देश से निकाला नहीं जा रहा है, विपक्षी दल गुमराह कर हमारी मां-बहनों और बच्चियों को सड़क पर बैठा रहे हैं।'