Lucknow Murder Case News: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या उनके ड्राइवर ने की थी. इसमें ड्राइवर अखिलेश, उसका भाई रवि और एक साथी भी शामिल था. पुलिस में ड्राइवर, उसके भाई और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. अखिलेश को मुठभेड़ में गोली भी लगी है तो वहीं गाजीपुर थाने का हेड कांस्टेबल भूनिए मुठभेड़ में घायल हो गया है.

पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की नीयत से मोहिनी दुबे की हत्या हुई थी. आरोपियों की प्लानिंग थी कि वह घर में रखे जेवर और कैश चोरी करें लेकिन आखिर में उन्हें मोहिनी ने देख लिया और पकड़े जाने की डर से उन्होंने मोहिनी की गला दबाकर हत्या कर दी.

बड़ा मंगल पर बजरंगबली के मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, PM मोदी की जीत के लिए हुई खास पूजा

मुठभेड़ के बाद गिरफ्ताररिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. लखनऊ के इंदिरा नगर में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी. तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की. इस कार्रवाई में लखनऊ की इंदिरा नगर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हुई. इंदिरा नगर के सर्वोदय नगर इलाके में कल्याणपुर अपार्टमेंट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

इससे पहले पुलिस ने अलग-अलग बिंदुओं के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की थी. पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें कॉलोनी के पास से लेकर आगे तक पुलिस को एक संदिग्ध नीली स्कूटी दिखाई दी थी. इस स्कूटी को ट्रैक करने पर 9 किलोमीटर बाद संदिग्धों में से एक की शक्ल सामने आ गई थी. गौरतलब है कि देवेन्द्र दुबे के घर में लगे कैमरे की भी हत्यारे DBR उखाड़ ले गए थे.

ये संदिग्ध नीली स्कूटी से जा रहे थे और यह दोनों संदिग्ध नीली स्कूटी से अंदर से मुख्य मार्ग की तरफ निकलते हुए दिखाई दिए थे. उनके बारे में जब आसपास के लोगों से पूछा गया तो किसी ने इस स्कूटी से अपना रास्ता नहीं दिखाया, जिसके बाद लोगों का शक स्कूटी की तरफ गहराया था.