Mohan Bhagwat on Caste System: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के वर्ण व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बाद अब सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने भी प्रतिक्रिया दी है. पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं संघ को मनुवादी सोच का मानती हूं इसलिए उन पर अविश्वास होना अस्वभाविक है.
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का अवसर कभी नहीं मिला लेकिन उन्हें जितना समझती, जानती और लोगों से सुन कर उनके लिए दिल में आदर भाव है, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि मैं संघ को मनुवादी सोच का मानती हूं, इसलिए उन पर अविश्वास स्वभाविक है. उन्होंन कहा कि इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव इस देश की सोच और भविष्य को बदलेगा. इस बार का चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर होगा.
मोहन भागवत के बयान पर क्या बोलीं पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान की जातिभेद के दोषी ब्राह्मण है. वो उन्हें और बड़ा बना देता है, लेकिन उनकी कही बात यथार्थ में जब दिखने लगेगी तभी उस पर विश्वास किया जा सकता है. मोहन भागवत ने जो कहा उसमें जोड़ना चाहती हूं कि भारत में संपन्नता, समता, समानता, उन्नति, समृद्धि यह सब भगवान गौतम बुद्ध का अनुसरण करके ही संभव है. यानी बौद्ध मार्गी होकर ही देश विश्व गुरु बन सकता है. इतिहास में बुध कालीन भारत देख लीजिए, आज जो दुनिया के जो देश बुद्ध मार्गी हुआ वो महाशक्ति बन गया है.
पल्लवी पटेल ने कहा कि अब इसमें भाजपा बैकफुट पर क्यों है ये समझ में नहीं आता. जो सच्चाई है जब संघ प्रमुख ने स्वीकार किया है तो भाजपा को भी आगे आकर स्वीकार करना चाहिए. सच कभी ना कभी सामने आता ही है, यह देश की सच्चाई है. बुद्ध के मार्ग पर चलें देश विकसित होगा. हम सब विकसित होंगे. 2024 लोक सभा इस देश की सोच और भविष्य को बदलेगा, इस बार का चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर होगा.
ये भी पढ़ें- Moradabad: आजम खान की बोलती बंद! मुंह और कान पर हाथ रखकर किया इशारा, 'न सुनाई देता है न बोल सकता हूं'