भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी और शमी के बीच यह मुलाकात राज्य की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई.
इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल से तस्वीरें भी जारी की गईं. सीएम के अकाउंट से लिखा गया- भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई.
ISI के कथित जासूस शहजाद की गिरफ्तारी पर पत्नी राजिया बोलीं- बेकसूर है मेरा पति, उसको...
मुलाकात के दौरान शमी ने जहां सीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तो वहीं मुख्यमंत्री ने तेज गेंदबाज को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का एक तोहफा दिया. सीएम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए शमी ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने लिखा कि आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का अवसर मिला. हमने राज्य के विकास के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की. सीएम ने विकास के लिए रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर था.
शमी को मिली थी जान से मारने की धमकीबता दें बीते दिनों मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी मेल के जरिए मिली थी. इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी थी. अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल में घटना की एफआईआर दर्ज कर ली. क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया था कि मोहम्मद शमी के मेल पर राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से एक मेल आया. इस मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मेल में लिखा गया थी- तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी .मोहम्मद शमी के भाई हसीब का कहना है कि इस मेल की बाबत पुलिस में शिकायत की गई थी.
मोहम्मद शमी मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वह भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट और टी20 में 27 विकेट चटकाए हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के भी हिस्सा थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.