UP News: टीम इंडिया स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम बनाने का मामला एक बार फिर से अटक गया है. मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम का निर्माण पैसा और जमीन होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. गांव वालों को करीब डेढ साल से स्टेडियम का इंतजार है. स्टेडियम निर्माण पर डीएम ने कहा है कि अब राजस्व विभाग से अनुमति का केवल इंतजार है.
अमरोहा डीएम निधि गुप्ता वत्स ने इस बारे में एएनआई से बात करते हुए कहा, 'यहां पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक घोषणा की गई थी. जिसके अंतर्गत अमरोहा की शान और इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में एक स्टेडियम प्रस्तावित था. जिसका प्रस्ताव यहां से जिला प्रशासन के द्वारा भेजा जा चुका है. जमीन का कुछ इशू है, उसका कोई निदान निकालने का प्रयास शासन स्तर पर चल रहा है.'
डीएम ने कहा, 'फंड हमलोगों को मिल चुके हैं और जैसे ही अनुमति मिलकर हमलोगों के पास आएगी तो हमलोग काम करना शुरू कर देंगे.' जब उनसे एक बार फंड वापस होने से जुड़ा सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि अभी हमलोगों के पास फंड मौजूद है. बस हमलोग जमीन के लिए शासन की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. इस मामले पर गांव की प्रधान और मोहम्मद शमी की भाभी की प्रतिक्रिया आई है.
यूपी के इस शहर में बनेगा 170 KM का ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर, बनेगा नया रेलवे स्टेशन
क्या बोलीं ग्राम प्रधानग्राम प्रधान नूर सबा ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी ने केवल घोषणा ही की थी. उसका अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. हमलोगों ने इसके लिए जमीन भी दी थी. लखनऊ से लोग देखने के लिए आए भी थे. लेकिन एक मीटर जमीन कम होने की वजह से उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसपर उन्होंने कहा था कि हमलोग बताएंगे. लेकिन अभी तक कुछ बताया नहीं है. इस चीज को काफी समय हो गया है.'
उन्होंने कहा कि हमने डीएम से कहा है कि इसपर कार्रवाई करिए. जमीन लिए हुए काफी समय हो गया है तो वो बोल रहे हैं कि ऊपर से कोई लेटर नहीं आया है. हमलोग कई बार जा चुके हैं. जब वर्ल्ड कप का मैच हुआ था तबकी बात है यानी करीब डेढ साल से ऊपर हो चुका है. अभी वो जगह खाली पड़ी है उसमें बच्चे ऐसे ही खेलते हैं.