PM Modi Swearing-In Ceremony: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और केंद्रीय मंत्रिपरिषद में उनके सभी सहयोगी मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” अपने एक पोस्ट में कहा, “केंद्र सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले समस्त माननीय गण को हार्दिक बधाई!”

उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युगांतरकारी नेतृत्व में आप सभी की लोक-निष्ठा, राष्ट्र-निष्ठा, दक्षता और कर्मठता 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी. अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्णता प्राप्त होगी. मैं आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करता हूं.”

Modi Cabinet 3.0: यूपी के इन 7 चेहरों को फिर से नहीं मिली मोदी कैबिनेट में जगह, इन्हें मिली है हार, देखें लिस्ट

क्या बोले मुख्यमंत्रीसीएम योगी ने इससे पहले एक अन्य पोस्ट में कहा, “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई!” उन्होंने कहा, “आपकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का 'नव उत्थान' हुआ है. गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “विरासत, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है.” उन्होंने कहा, “140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री जी का यह कार्यकाल निःसंदेह 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा. भारत माता की जय !”

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों ने रविवार को शपथ ली. बता दें कि इस बार मंत्रिमंडल में यूपी के आठ नेताओं को जगह दी गई है. जबकि निवर्तमान मंत्रिपरिषद के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है.