UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के गढ़ मुरादाबाद में पार्टी को एक और झटका लगा है. यहां पर सपा के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. हाजी इकराम सपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया. पिछले तीन दिनों में सपा को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है. उनसे पहले कुंदरकी के सपा विधायक हाजी रिजवान पार्टी को बाय-बाय कर चुके हैं. 


सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हाजी इकराम


मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट पर हाजी इकराम कुरैशी की अच्छी पकड़ है. वो पिछले 28 सालों से समाजवादी पार्टी के साथ थे और पार्टी में कई अहम पदों पर रह चुके थे. इसके साथ ही वो सपा सरकार में मंत्री पद पर रह चुके हैं, लेकिन इस बार अखिलेश ने उनका टिकट काट से दिया जिससे वो काफी नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली. हाजी इकराम अब मुरादाबाद देहात सीट से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर सियासी मैदान में उतरेंगे. 


मुरादाबाद में तीन दिनों में सपा को दूसरा झटका


सपा ने हाजी इकराम का टिकट काटकर उनके धुर विरोधी नासिर कुरैशी को टिकट दिया है. दोनों के बीच काफी तनाव माना जाता है. पिछले तीन दिनों में पार्टी को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है जब उनके सिटिंग विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. हाजी इकराम से पहले मुरादाबाद की ही कुंदरकी सीट से सिटिंग विधायक हाजी रिजवान ने भी सपा को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन कर लिया. हाजी रिजवान भी तीन बार विधायक रह चुके हैं.  


UP Election 2022: बिकरू कांड में जेल में बंद खुशी दुबे की मां के इस बयान ने सबको चौंकाया, राजनीति और गरमाई


UP Election: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, जानें- किसे दिया टिकट?