Dara Singh Chauhan Resigns: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है, समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार कर लिया है. माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की एक सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं. दारा सिंह चौहान इस समय यूपी की घोसी विधानसभा से विधायक थे और वह पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री थे. विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी को छोड़कर सपा का दामन थाम था.


दारा सिंह चौहान की अपने समाज में बड़े नेताओं में गिनती की जाती है और उनका असर मऊ समेत 20 जिलों में है. वह बीजेपी की पिछली सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री के पद पर थे और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. दारा सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बसपा से की थी और वह साल 1996 व 2000 में राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा वह 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी से लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. अब माना जा रहा है कि बीजेपी के टिकट पर वह फिर से घोसी से चुनाव लड़ सकते हैं.



वहीं सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने दारा सिंह चौहान के इस्तीफे को लेकर कहा है कि दारा सिंह चौहान घोषी मऊ से लोकसभा का चुनाव BJP से लड़ना चाहते हैं महीनों से बीजेपी के सम्पर्क में थे. सपा 354 घोषी और गाजीपुर लोकसभा की रिक्त सीट पर उप-चुनाव की मांग करती है. गाजीपुर लोकसभा सीट खाली है पर BJP चुनाव लड़ने से कतरा रही है और चुनाव टाला जा रहा है.


Lok Sabha Election 2024: क्या सुभासपा की नाव मझदार देखकर बदलेगी दिशा? OP Rajbhar प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे ऐलान