सुल्तानपुरः प्रदेश के अन्य हिस्सों तरह सुल्तानपुर में भी मिशन शक्ति फेज 3 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य करने वाली 75 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. यह प्रोग्राम 31 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाए जाने के लिए कई कार्यक्रम भी चलाये जाएंगे. इसके साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.


दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में मिशन शक्ति फेज 3 की शुरुआत की. इसी के तहत सुल्तानपुर में भी पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भी इसका शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और सम्मान दिलाने के साथ- साथ पीड़ित महिलाओं के मामले को त्वरित निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलाना है.


महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमन सिंह द्वारा विभिन्न विभागों की 75 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं, सुमन सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार हर संभव कार्य कर रही है.आयोग, शासन, प्रशासन के साथ साथ मंत्री, विधायक के जरिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जगह पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार की भी मंशा यही है कि हर महिला को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि समाज मे कुछ विकृत मानसिकता के लोग हैं जिनके कारण अवरोध उत्पन्न होता है.


महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं. उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य भी यही है कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाए, उन्हें पुरुष टीम से जोड़ा जाए और पीड़ित महिलाओं को हर विभाग के जरिए त्वरित न्याय दिलाया जाए.


 


यह भी पढ़ें-


अफगानिस्तान से 87 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी, एयर इंडिया के विमान से लाया गया दिल्ली


Kalyan Singh Death: प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया, बेटे राजवीर सिंह से फोन पर की बात