Crime News: विशाखापट्टनम से मेरठ जा रहे सरियों से भरे 22 टायर ट्रेलर (बड़े ट्रक) को 7 बदमाशों ने लूट लिया. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ कर किया और बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. घटना 13 अक्टूबर के रात में घटी, जब फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में 42 टन 180 किलोग्राम सरियों से भरा हुआ ट्रेलर विशाखापट्टनम से मेरठ के लिए जा रहा था. इस दौरान बोलरो में सवार होकर आए सात बदमाशों ने पहले ट्रक को रोक लिया उसके बाद उसके ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक और उसमें मौजूद सरिया को लेकर फरार हो गए.


ट्रक चालक ने लिखवाया मुकदमा


लूट की इस बड़ी घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर ने थाना फरिहा में इसका मुकदमा लिखवाया. मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी ने एसओजी की टीम और थाना फरहा पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया. एसओजी की टीम ओर फरहा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए बदमाशों से सारा माल बरामद भी कर लिया गया है चार बदमाश अभी इसमें फरार हैं जिनकी भी पुलिस तलाश कर रही है.


लूट करने वाले बदमाश इतने शातिर थे कि की वह जिस बोलेरो गाड़ी में बैठ कर आए थे, उसमें नंबर प्लेट पर कोई नंबर ही नहीं था, लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं अपनी चालाकी के बावजूद भी बदमाश बच नहीं पाए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


अशोक कुमार शुक्ला एसएससी फिरोजाबाद ने बताया कि गुड्डू नाम का चालक सरिया लेकर विशाखापट्टनम से एटा जा रहा था, तभी शिकोहाबाद ओवर ब्रिज पर बदमाश बिना नंबर की बोलेरो कार से उसे रोक लिया और ड्राइवर को बंधक बनाकर एक गांव में छोड़ दिया फिर ट्रक लेकर फरार हो गए. हमारी टीम ने तत्काल प्रभाव से काम करते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे माल भी बरामद कर लिया है.


यह भी पढ़ें:


20 नवंबर से शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, दशहरे के मौके पर हुआ एलान


गाजियाबाद: दशहरे को लेकर पुलिस ने कड़ी की पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था, आईजी ने लिया जायजा