आगरा, एबीपी गंगा। फतेहपुर सीकरी के कस्बे में स्पेलर मालिक (तेल कारोबारी) के घर में लुटेरों ने जमकर कहर बरपाया। जहां देर रात चार बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने 66 वर्षीय स्पेलर मालिक दिनेश चंद सिंघल की हत्या कर दी। वहीं, पत्नी को भी मारने का प्रयास किया। घटना के वक्त पति-पत्नी घर पर ही मौजूद थे।
पूरा मामला आगरा थाना फतेहपुर सीकरी के कस्बे का है, जहां बदमाशों ने तेल व्यापारी पर जानलेवा हमला कर व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया और घर में कीमती समान लूट कर बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बता दें कि फतेहपुर सीकरी कस्बा में बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास 70 वर्षीय दिनेश चंद्र पुत्र केशव लाल अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ रहते थे। वहीं पर वे तेल पेरने का काम करते थे। वे तेल मिल मालिक के रूप में प्रसिद्ध थे। शनिवार की आधी रात के बाद चार-पांच बदमाश छतों से होते हुए उनके घर में घुस आए। उस समय पति-पत्नी सो रहे थे। सभी बदमाशों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। दिनेश चंद्र ने बदमाशों का विरोध किया तो गला दबाकर मार डाला। बदमाशों की आहट सुनकर पत्नी उर्मिला देवी भी जाग गईं। बदमाशों ने उनके सिर पर किसी वस्तु से प्रहार किया। उन्हें मरा हुआ जानकर बदमाश घर में रखी नकदी और जेवरात समेटकर फरार हो गए। अलमारी खुली हुई थी। सामान बिखरा पड़ा था।
सूचना मिलने पर 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची