कानपुर. यूपी के कानपुर जिले में एक छात्र के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े रास्ते से गुजर रहे एक छात्र का अपहरण कर लिया. अपहरण से पहले छात्र के साथ मारपीट भी की गई. बर्रा थाना इलाके में हुई ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि किस तरह चार बदमाश गाड़ी से बाहर निकलते हैं और छात्र की पिटाई करते हैं. छात्र की जमकर पिटाई के बाद बदमाश उसे गाड़ी में जबरन बिठा कर ले जाते हैं. छात्र की पिटाई के बाद बदमाश उसे घायल अवस्था में नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी के पास सुनसान इलाके में फेंककर चले जाते हैं. वहां, मौजूद लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को जानकारी दी.


पीड़ित छात्र की पहचान यादव मार्केट चौकी क्षेत्र इलाके में शिवाजी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले उज्जवल चौधरी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त से घटना हुई उस वक्त उज्जवल स्कूल से अपने घर जा रहा था. दबंगो की ये पूरी करतूत घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.





पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी
उज्जवल ने बताया कि कर्रही में रहने वाला साहिल सिंह नाम का एक दबंग उससे रुपये मांग रहा था. उज्जवल ने जब रुपये देने से मना कर दिया तो साहिल अपने साथी प्रभाकर पांडे और राइडर यादव को ले आया. सभी दबंग कार में आए और उज्जवल की पिटाई कर उसे अपने साथ ले गए. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी के काफिले में गाड़ियां आपस में टकराई, कोई घायल नहीं, रामपुर जाते वक्त हुआ हादसा


अयोध्या में मस्जिद के लिए आवंटित जमीन पर विवाद, दिल्ली की दो महिलाओं ने किया अपना दावा