✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

'बिना मानक के नहीं...', अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर बोले अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी

विवेक राय   |  अंकुल कौशिक   |  02 May 2025 03:09 PM (IST)

UP News: प्रदेश में मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी ने मानक के अनुरूप शिक्षा दी जाए. मंत्री ने प्रदेश में आज गंगा एक्सप्रेसवे पर हो रही नाईट लैंडिंग पर भी बात रखी.

अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी

UP Politics News: उत्तर प्रदेश में मदरसों पर हो रही कार्यवाही को लेकर यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि, सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि मदरसा शिक्षा व्यवस्था हमारे गरीब, पिछड़े पसमांदा जो नौजवान हैं, उनके अपलिफ्टमेंट के लिए बहुत आवश्यक है और जो भी शिक्षा दी जाए वह मानक अनुरूप दी जाए. 

प्रदेश में चाहे कोई भी बोर्ड हो, चाहे मदरसा बोर्ड हो, चाहे सीबीएसई बोर्ड, चाहे icse बोर्ड हो, किसी जगह पर कोई भी शिक्षण संस्थान चलता है तो वह बिना मानक के नहीं चल सकते और जिस जगह पर बिना मानक के कोई संस्थान चल रहा है, उन पर कार्रवाई हो रही है. 

मदरसों पर कार्रवाई को लेकर क्या बोले अल्पसंख्यक मंत्री?अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि, जो भी मदरसे दीनी तालीम दे रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. जहां भी इंफ्रास्ट्रक्चर सही नहीं है, जहां इंफ्रा के कारण बच्चों का दिक्कत हो रही थी, वहां ऐसे एक्शन देखे जा रहे हैं. हमारा ऐसा कहना है की संस्थाएं चलाएं. संविधान के अनुरूप सबको स्वतंत्रता है अपनी-अपनी चीजों को आगे बढ़ाने की लेकिन हमें सामाजिक समीकरण का भी ख्याल रखना चाहिए और सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए.

संभल सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयानों के मामले में निरस्त हुई क्लीन चिट पर मंत्री दानिश ने कहा कि, यह प्रशासनिक बातें हैं. प्रशासन का इस मामले में जो भी फैसला होगा उससे सबको अवगत कराएंगा. प्रशासन और देश के कानून पर भरोसा है. जो भी फैसला आएगा सबको पता चल ही जाएगा.

गंगा एक्सप्रेसवे पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था- मंत्रीआज गंगा एक्सप्रेसवे पर हो रही नाईट लैंडिंग पर कहा कि, गंगा एक्सप्रेसवे देश का ऐसा पहला एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है, जहां नाइट लैंडिंग की व्यवस्था है और यह उत्तर प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है कि देश के रक्षा के मजबूती में उत्तर प्रदेश भी आगे बढ़कर अपनी सहभागिता दे रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे बनवाया है. उत्तर प्रदेश समृद्धि और खुशहाली का प्रदेश है. यह जो नाइट लैंडिंग शो हो रहा है और जो व्यवस्थाएं हो रही है, यह हमारे देश की रक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूत करने का काम करेंगी.

जातिगत जनगणना के श्रेय कांग्रेस और सपा के लेने पर मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी आज उछल-उछल कर इस बात का श्रेय ले रही है, पर कांग्रेस पार्टी से जनता यह सवाल पूछता है कि 1951 में नेहरू ने इसका विरोध क्यों किया? फिर इंदिरा की सरकार रही, राजीव गांधी की सरकार रही तब उन्होंने क्यों जातिगत जनगणना नहीं कराई. कांग्रेस पार्टी का साथ देने वाली समाजवादी पार्टी से हम यह सवाल करते हैं कि, इसी कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई? आज मोदी सरकार ने लोगों की भावनाओं को ध्यान देते हुए यह काम किया है. यह श्रेय लेने का दौर नहीं है. यह जनता की सेवा करने का दौर है. प्रधानमंत्री मोदी जनता की सेवा करने की दौड़ में सबसे आगे हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ समेत अन्य धामों में बारिश और हिमपात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Published at: 02 May 2025 03:09 PM (IST)
Tags: Danish Ansari UP Politics News UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • 'बिना मानक के नहीं...', अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर बोले अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.