उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. बाकर नगर गांव में दो मनचलों, नईम और आजम, ने जंगल के रास्ते एक नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया. युवती की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई की.
इस घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ धारा 76 BNS और 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम को बाकर नगर गांव के जंगल के रास्ते में हुई, जब नईम और आजम ने एक नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू की और उस पर जबरन बलात्कार का प्रयास किया. युवती की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया.
सूचना मिलते ही भोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां वे अपने किए की माफी मांगते नजर आए.
पुलिस की कार्रवाई
सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई ने बताया कि पुलिस को गुरुवार शाम को बाकर नगर में छेड़छाड़ की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों, नईम और आजम, को हिरासत में लिया. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर धारा 76 BNS (भारतीय न्याय संहिता) और 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.