उन्नाव. उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक घर में करंट की चपेट में आकर मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, गांव की गलियों में भी मातम पसरा हुआ है. हर कोई अनहोनी घटना से स्तब्ध हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, ढांढस बंधाने वालों की भीड़ लगी रही.


तार की चपेट में आये बच्चे


आपको बता दें कि फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के भोलापुरवा गांव के रहने वाले महेश कुमार का चार वर्षीय पुत्र विकास व 6 वर्षीय पुत्री सविता शनिवार की रात माता पिता के साथ छत पर सो रहे थे. रविवार सुबह माता-पिता जल्दी उठकर नीचे उतर आए. जबकि बच्चे करीब 6 बजे सोकर उठने के बाद छत से नीचे उतर रहे थे, तभी जीने के पास से घर को आये विद्युत केबल के सपोर्टिंग वायर में आ रहे करंट की चपेट में आकर दोनों बुरी तरह से झुलस गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने आनन फानन में विद्युत आपूर्ति बंद कर बच्चों को तार से अलग किया और गंभीर हालत में अस्पताल ले ही जा रहे थे, लेकिन घर से चन्द दूरी पर ही बच्चों ने दम तोड़ दिया.


परिवार में कोहराम मचा


दो बच्चों की एक साथ हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा. पीएम के बाद बच्चों के शव उनके परिवार वालों को सौंप दिये गये. एक ही आंगन में दो मासूमों की अर्थियां देख हर किसी की आंख नम हो गई. वहीं, माता पिता बदहवाश हुए जा रहे थे. ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा रहा. सीओ सफीपुर ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं.


ये भी पढ़ें.


Hathras Case: सीबीआई की टीम जांच के लिये हाथरस पहुंची, स्थानीय प्रशासन से मांगे दस्तावेज