UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. नंद गोपाल नंदी ने कहा कि पिछली 10-15 सालों से कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे का नाम राहुल नहीं रख रहा है. व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करने आए नंदी ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी (SP) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले सीतापुर (Sitapur) से सपा का आगाज कर रहे हैं, उनको श्राप लगेगा.


वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नंद गोपाल नंदी ने कहा कि 2014 और 2019 की तुलना में बीजेपी ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जनता राहुल गांधी को देश की बागडोर नहीं देना चाहती. वो रोल मॉडल नहीं बन सकते हैं. मंत्री ने कहा कि क्या आज कोई देश की बागडोर अखिलेश यादव, मायावती और ममता बनर्जी को दे देगा?


'पूरी दुनिया में लग रहे मोदी-मोदी के नारे'


साथ ही मंत्री नंदी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रख दीजिए और एक तरफ सभी को. उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व है कि देश का पूरी दुनिया में धमाके के साथ एंट्री है. पूरी दुनिया ने पिछले 9 सालों में भारत की चमक और धमक को महसूस किया है. हम कह सकते हैं कि 2014 में घर-घर मोदी के नारे लगे थे, आज पूरी दुनिया में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. प्रधानमंत्री को राष्ट्र अध्यक्ष बॉस कहकर पुकार रहे हैं, ऑटोग्राफ ले रहे हैं, इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है. हमारे पासपोर्ट की वैल्यू दुनिया में बढ़ी है.


राहुल गांधी ने कांग्रेस को खत्म कर दिया- नंदी


बता दें कि कुछ दिनों पहले भी नंद गोपाल नंदी ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को मटिया मेट किया है, खत्म कर दिया है और अगर ऐसी बयानबाजी करते रहेंगे तो 2024 में थोड़ी बहुत सी बची हुई पार्टी की कुछ सीटें भी गवा देंगे.


ये भी पढ़ें- Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या पर ओपी राजभर की प्रतिक्रिया- 'मजिस्ट्रेट के कमरे में...', CBI जांच की मांग