UP News: यूपी में शनिवार को सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) की जयंती के दौरान जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई. एक ओर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को बहन पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) और मां कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं. इसके बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) ने पत्नी का बचाव किया.
मां ने लगाया ये आरोपजयंती के दौरान अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल को हिरासत में लिया गया. इसके बाद कृष्णा पटेल ने कहा, "आज जो अनुप्रिया ने बदतमीजी की है, वो बर्दास्त करने लायक नहीं है. उसको शर्म नहीं आ रही. अगर वो मेरे सामने आ जाए तो मैं उसको दो चांटा लगा दूंगी."
वहीं पल्लवी पटेल ने ट्वीट कर लिखा, "पटेल राजमाता कृष्णा पटेल को उनके पति और कमेरों के मसीहा डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की जयंती मनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है."
Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पर बोले शिवपाल यादव, उदयपुर की घटना पर भी दिया जवाब
पत्नी ने दिया ये जवाबइन आरोपों और अपनी पत्नी का बचाव करने मंत्री आशीष पटेल आगे आए. उन्होंने कहा, "इस मामले में मैं तो माता जी को चरण छूकर प्रणाम करता हूं. अगर माता और अनुप्रिया में कोई झगड़ा होता तो वो माता के लिए सीट नहीं छोड़ती और उस सीट पर प्रचार करने नहीं जाती. लेकिन लड़ाई का कारण कोई और है. माता और अनुप्रिया में कोई झगड़ा नहीं है."
दरअसल, पिता सोनेलाल पटेल की राजनीतिक विरासत को लेकर दोनों में टकराव कई बार देखने को मिला है. इस बार जयंती पर दोनों ही गुट कार्यक्रम करना चाहते थे. लेकिन एक ही जगह पर कार्यक्रम करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. लखनऊ के इंदरा गांधी प्रतिष्ठान को अनुप्रिया ने अपने कार्यक्रम के लिए बुक करा लिया. जिसके बाद फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ.
ये भी पढ़ें-
UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट