UP News: समाजवादी पार्टी की बागी विधायक और अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. पल्लवी पटेल के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने मंगलवार को बातचीत की.

Continues below advertisement

आशीष पटेल ने बातचीत में कहा, "प्रायोजित लोगों के बारे में बात करने की क्‍या आवश्यकता है? आप टाइमिंग देखें, उत्तर प्रदेश में नकल का एक बड़ा काम होता था, मैंने उस पर ब्रेक लगाया और अब केवल सरकारी कॉलेज ही सेंटर बनते हैं. कुकुरमुत्ते की तरह कॉलेज खुलते थे, जिस पर ब्रेक लगा दिया. निश्चित तौर पर लोगों के हित प्रभावित होंगे, तो वह किसी ना किसी को पकड़ेंगे."

मैं डरने और दबने वाला नहीं- मंत्रीउन्होंने साजिश के सवाल पर कहा, "मेरा नाम आशीष पटेल है और सरदार पटेल का बेटा हूं. मैं डरने और दबने वाला नहीं हूं. मैंने तो कहा है कि जरूरत पड़े तो सीबीआई से जांच करा लीजिए, मेरे सारे कार्यों की सीबीआई से जांच कराएं. अब इसमें कोई कुछ कहने की जरूरत है या कुछ पूछने की जरूरत है. साजिश किसने की है? कौन इसके पीछे है, इसकी भी जांच भी होनी चाहिए."

Continues below advertisement

आशीष पटेल ने कहा कि आप समय को देखिए, विधानसभा सत्र शुरू होने के एक द‍िन पहले ये मामला उछाला गया है. आप खुद ही इस तरह के खेल को समझने की कोशिश करें. मैं न तो नकल माफिया से डरने वाला हूं और न ही किसी दबाव में आने वाला वाला हूं. ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा. सोनेलाल पटेल ने यही सिखाया है कि सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करिए और ध्यान रखिए, जब आपने कुछ गलत किया नहीं, तो डर किस बात का है.

मायावती ने विधानसभा सत्र के बीच कर दी ये अपील, महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार

सीबीआई जांच करा लें- आशीष पटेलउन्होंने कहा कि मैं इसीलिए फिर से बोल रहा हूं कि अगर मुख्यमंत्री योगी आवश्यक समझें, तो मेरे विभाग में अब तक कराए गए सभी कार्यों की सीबीआई से जांच करा लें. आशीष पटेल ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के सवाल पर कहा कि शिक्षक भर्ती का मुद्दा हमारी नेता और पार्टी हमेशी ही उठाती रही है. पिछड़ों से संबंधित विषयों को भी उठाया है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने पिछड़ों से संबंधित बहुत सारे विषयों को हमारी नेता के अनुरोध पर तत्काल हल किया है.