UP Politics: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में चल रही सियासी उठापटक के बीच योगी सरकार में मंत्री और अपना दल के नेता आशीष पटेल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है. उन्होंने साथ मंत्री दयाशंकर सिंह समत विधायक भी मौजूद रहे. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसके बाद एक फिर से कयासों का दौर शुरू हो गया है. केशव मौर्य के साथ आशीष पटेल की तस्वीरें इसलिए और अहम हो जाती हैं क्योंकि उनकी पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कई बार सीएम योगी फैसलों को लेकर सवाल उठा चुकी है. 

Continues below advertisement

आशीष पटेल से मुलाकात की ये तस्वीरें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इसमें आशीष पटेल डिप्टी सीएम के बग़ल में दिखाई दे रही हैं. उनके अलावा राज्यमंत्री राकेश सचान, मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक भूपेश चौबे, जिला प्रभारी मिर्जापुर सरोज कुशवाहा ने भी कैंप कार्यालय में उनसे मुलाकात की. 

Continues below advertisement

पूर्व राज्यपाल के खिलाफ यूपी की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें क्या है मामला

अनुप्रिया पटेल उठा चुकी है सवालयूपी चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद एनडीए के सहयोगी भी लगातार कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. अपना दल की अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल भी कई बार सीएम योगी को लेकर सवाल उठा चुकी है. चुनाव के बाद ही उन्होंने आउटसोर्सिंग की नौकरियों में ओबीसी वर्गों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए चिट्ठी लिखी थी और इसे हार की सबसे बड़ी वजह बताया था. 

इसके बाद से लगातार योगी सरकार अनुप्रिया पटेल के निशाने पर रही है. उन्होंने योगी सरकार के नजूल संपत्ति विधेयक का भी खुलकर विरोध किया था. उन्होंने नजूल विधेयक को जल्दबाजी में लाया गया विधेयक बताया और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की थी. वहीं वो जातीय जनगणना कराए जाने के पक्ष में भी बयान दे चुकी है. ऐसे में अब उनके पति आशीष पटेल की केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं कि यूपी सरकार में अब भी 'ऑल इज वेल' नहीं हैं.