UP Panchayat Chunav 2026: वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) नेता आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश की सियासत के साथ-साथ देश के अलग-अलग विषयों को लेकर बातचीत की. वहीं मंत्री आशीष पटेल ने पार्टी पदाधिकारी द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर कहा कि महत्वकांक्षी लोगों को जितना देना था दे चुके हैं. हम बाबा साहब अंबेडकर और डा. सोनेलाल पटेल जी के सिद्धांतों पर चलने वाले कार्यकर्ता हैं, हमारे लिए समाज का कल्याण प्राथमिकता है.
वहीँ उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि हमारी हर सीट पर तैयारी है. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव में डटे हुए हैं.
पंचायत चुनाव में हमारी हर सीट पर तैयारी
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं ने हर सीट पर तैयारी की है. हमारे कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में पूरा अवसर मिलेगा, लेकिन फिलहाल गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के हर एक सीटों पर हमारे कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं. अपना दल नंबर ऑफ सीट पर विश्वास करने वाला दल नहीं है. वहीं अन्य दलों द्वारा उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में अकेले लड़ने वाले निर्णय पर कहा कि अलग-अलग संगठन सभी लोग अपनी अपनी तैयारी में है.
पीएम मोदी का आभार जताया
मंत्री आशीष पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है. साथ ही आतंकवाद पर भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की. हमारा संकल्प था कि हम जाति जनगणना समाज के हित के लिए करवाएं और वह भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पूरा हो रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी होने वाले सवाल पर कहा कि बस मै इतना ही चाहता हूं कि किसी विधायक को जिलाधिकारी के पैर ना छूना पड़े, इसमें उसकी इज्जत है.