Milkipur Upchunav 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान के तहत अपराह्न 5 बजे तक 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा.

मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.

2022 में चार प्रत्याशी थे मैदान मेंआइए आपको बताते हैं कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कौन जीता और कितने वोट से जीता था. साल 2022 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी, बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी थे. इस सीट पर साल 2022 में सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 1 लाख 3 हजार 905 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के बाबा गोरखनाथ दूसरे नंबर पर थे और उन्हें 90 हजार 567 मत मिले थे. वहीं बसपा की मीरा देवी को 14 हजार 427 और कांग्रेस की नीलम कोरी को 3 हजार 166 वोट मिले थे. 

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के बाबा गोरखनाथ को 13,338 से मात दी थी. जब साल 2024 के चुनाव में अवधेश प्रसाद, सपा के ही टिकट पर फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए तब यह सीट खाली हो गई थी.

मौजूदा चुनाव में इस सीट पर बसपा और कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया है. वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान और सपा ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सपा के बागी संतोष कुमार चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

महाकुंभ के शिविर में लगी आग है साजिश! शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दी पहली प्रतिक्रिया