Milkipur ByElection 2025 Voting: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही हैं. इस बीच फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने घर में पूजा-पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सपा सांसद मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर से सपा के प्रत्याशी हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद का जो वीडियो सामने आया है. उसमें वो अपने आवास अयोध्या के इनायतनगर में मंदिर में बैठे हुए हैं. सामने देवी-देवताओं के साथ हनुमान जी की बड़ी तस्वीर लगी हुई है और वो हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. सपा सांसद की ये तस्वीरें इसलिए भी खास हो जाती हैं क्योंकि मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के ही सांसद बनने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर अब उनके बेटे चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो गए थे अवधेश
सपा सांसद अवधेश प्रसाद लगातार अपने बेटे को चुनाव जिताने के लिए मैदान में पूरी ताक़त लगाए हुए हैं. उन्होंने कई रोड शो और चुनावी रैलियों के संबोधित किया चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अजीत प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान वो मंच पर भाषण देते समय भावुक हो गए थे और उन्होंने सीएम योगी पर जमकर पलटवार किया था.
अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी के टेढ़ी पूंछ वाले बयान को ख़ुद से जोड़ते हुए इसे दलितों का अपमान बताया और कहा कि उन्हें कुत्ता बताया गया है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की तो बीजेपी इसे अयोध्या की गरिमा के कम होने का दावा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हार बदला लेना चाहती है. लेकिन, हमें छह लाख लोगों ने वोट किया है वो किस-किस से बदला लेंगे.
बता दें कि मिल्कीपुर सीट बीजेपी और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए प्रदेश सरकार के छह मंत्रियों और दोनों डिप्टी सीएम को मैदान में उतार दिया था, तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार नजर बनाए हैं उन्होंने कई दौरे भी किए. आज इस सीट पर वोटिंग हो रही हैं. इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
महाकुंभ भगदड़ में जांच के आदेश, इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी, एक महीने में दाखिल करनी होगी रिपोर्ट