Milkipur Bypoll 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कर दिया है. आयोग ने दोपहर करीब दो बजे प्रेस कॉफ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आगामी 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. दिल्ली के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होगा. इस उपचुनाव पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली चुनाव और यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है, "कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही है और हम वहां जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. मिल्कीपुर में हम अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को पूरा समर्थन देंगे."
इस सीट पर इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. मिल्कीपुर उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "मिल्कीपुर की जीत बिल्कुल सुनिश्चित है. वहां की महान जनता हमारे बेटे अजीत प्रसाद को जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है."
मिल्कीपुर का संदेश पूरे देश में जाएगा- मेयरअयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "हम इन चुनावों का बहुत उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे थे. लोकसभा चुनावों के परिणाम के कारण अयोध्या में जो वातावरण प्रभावित हुआ था, उसे दूर करने का यह अवसर है. मिल्कीपुर की जनता भी इस बात का इंतजार कर रही है कि कैसे वह भाजपा के साथ खड़ी हो और लोकसभा चुनाव से जो सारे देश में एक गलत संदेश गया है उसे ठीक करते हुए, मिल्कीपुर का संदेश पूरे भारत में पहुंचाया जाए."
गोरखपुर महोत्सव में जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा के सुरों से सजेगी महफिल, सीएम योगी करेंगे शिरकत
भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा "मिल्कीपुर में चुनावी बिगुल बज चुका है. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. खासकर अयोध्या लोकसभा के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) काफी घमंड में थी. ऐसे में भाजपा मिल्कीपुर चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रही थी, ताकि मिल्कीपुर में जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी के घमंड को खत्म किया जा सके."