UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया है. कैबिनेट मंत्री ने डाक बंगले में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. इसके साथ ही पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि पंचायती राज विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की है.
उन्होंने कहा कि जीरो प्रॉपर्टी स्कीम के तहत जो 15 लाख परिवारों को चयनित किया गया है. उसकी जिले में क्या स्थिति है, उसकी समीक्षा करने आए हैं. जीरो प्रॉपर्टी योजना गरीबों के हित के लिए है. इसकी कोई जाति नहीं है. लेकिन इस बात को कोई नहीं कह रहा. कोई भी नेता रोहिणी आयोग पर नहीं बोल रहा है, जिसको भूख लगी वही तो बोलेगा. कोई सामाजिक न्याय समिति लागू करने पर नहीं बोल रहा है.
उपचुनाव पर क्या किया दावावहीं उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. जब आप 8 तारीख को रिजल्ट आएगा तो आप लोगों की टीवी पर देखिएगा कि सबसे ज्यादा वोटों से एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी जीतेगा. जनता को विकास रूपी दूध चाहिए इसलिए विकास रूपी दूध सरकार के पास मिल सकता है. सरकार तो दुधारू गाय लेकर घूमता है, विरोधी लोग तो ठूठ गाय लेकर घूमता है. ये लोग जीतते है तो ईवीएम सही रहती है और हार जाते हैं. ईवीएम खराब और सरकार को दोष देते हैं. सरकार तो निष्पक्ष चुनाव चाहती है.
वही उन्होंने कुंभ को लेकर कहा है कि यह कोई नया कुंभ नहीं लगा है. इस कुंभ का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. देश विदेश से लोग आ रहे हैं, इसका प्रचार प्रसार ज्यादा है. किसी की भी सरकार होगी तो हर 12 साल पर कुंभ लगाना पड़ेगा. जनता को स्नान कराना पड़ेगा. यह कोई नया काम सरकार कर नहीं रही है. सपा की सरकार थी तो कितनी जान चली गई हम लोगों के प्रयास है कि लोग सुरक्षित कुम्भ में आएं और सुरक्षित अपने घर चले जाएं. हम लोग व्यवस्था बढ़िया कर रहे हैं. दूसरी पार्टी को अगर व्यवस्था ना ठीक लग रही हो तो अभी अखिलेश जी आए तो सुरक्षित लौट आए है न. (चित्रकुट से सोहन लाल की रिपोर्ट)
गाजियाबाद से बीजेपी विधायक ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को लेटर, इस फैसले पर उठाए सवाल