✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

मिल्कीपुर उपचुनाव: 4 नामांकन पत्र खारिज, अब मैदान में बचे केवल 10 प्रत्याशी, देखें लिस्ट

एबीपी यूपी डेस्क   |  19 Jan 2025 11:07 AM (IST)

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से BJP और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में इस सीट से अब 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 3 लाख से ज्यादा मतदाता है.

मिल्कीपुर उपचुनाव 2025

Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पहले 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. लेकिन 4 उम्मीदवारों के नामांकन प्रत्र में कमी होने के कारण उन्हें खारिज कर दिया गया है. अब मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी बचे हैं. इन 10 प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद समेत 10 लोगों के नामांकन प्रत्र वैध हैं. 

यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में इस सीट से अब 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट से सपा के अजीत प्रसाद, भाजपा के चंद्रभानु पासवान, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, भारत उत्कर्ष पार्टी से पियारे, राष्ट्रीय जानवादी पार्टी से सुनीता, निर्दलीय वेद प्रकाश, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलेनाथ, बाबू राम, जीतेन्द्र कुमार का नामांकन वैध पाया गया है. वहीं चुनाव आयोग की जांच के बाद 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कमी पाई गई थी. 

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख मतदाताचुनाव आयोग की माने तो मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 3 लाख से ज्यादा मतदाता है. जिसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 82 हजार 430 है, तो वही महिलाओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 381 है. बात करे इस सीट से जातीय समीकरण की तो यह ब्राह्मण समाज के 60 हजार, यादव समाज के 55 हजार, पाली समाज के 55 हजार, मुस्लिम समाज के 30 हजार, ठाकुर समाज के 25 हजार, दलित समाज के 25 हजार, कोरी समाज के 20 हजार, चौरसिया समाज के 18 हजार, वैश्य समाज के 12 हजार, पाल समाज के 7 हजार, मौर्य समाज के 5 हजार और अन्य जाति के 28 हजार मतदाता है.  

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों ने 22 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने अपनी जांच में 10 नामांकन पत्र को ही वैध करार दिया है. 14 में से 4 नामांकन पत्र में कमी होने के कारण उन्हें खारिज कर दिया गया. वही 20 जनवरी को नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवांटित कर दिए जाएंगे. यहां पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और परिणाम 8 फरवरी को आएगा. 

यह भी पढ़ें- संभल दंगा: आजम खान और बर्क के दबाव में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने केस वापस लिए थे? दोबारा होगी जांच

Published at: 19 Jan 2025 11:04 AM (IST)
Tags: UP News Milkipur
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • मिल्कीपुर उपचुनाव: 4 नामांकन पत्र खारिज, अब मैदान में बचे केवल 10 प्रत्याशी, देखें लिस्ट
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.