Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने सारा जोर लगा दिया है. इस बीच बीजेपी के लिए चुनाव फंसता नजर आ रहा है. वजह है दलित युवती के साथ रेप. इस मामले ने बीजेपी की राज्य इकाई के नेतृत्व के साथ-साथ स्थानीय नेताओं को भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चुप करा दिया है.
इसी मामले में रविवार को फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद जब प्रेस वार्ता करने आए तो वह रोने लगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सपा को ही घेरते हुए कहा कि सपा 'पाजी' और 'गाजी' को अपना प्रिय मानती है. मौजूदाग मामले में अपने बचाव के लिए बीजेपी, सपा नेता मोईद खान और नवाब सिंह के जरिए कर रही है. दोनों ही सपा नेताओं पर क्रमशः अयोध्या और कन्नौज में महिलाओं की इज्जत संग छेड़छाड़ करने का आरोप है.
अयोध्या के हालिया घटनाक्रम में परिवार के मुताबिक, युवती बृहस्पतिवार रात से लापता थी. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने खोजबीन शुरू की और शनिवार सुबह उसके जीजा को गांव से 500 मीटर दूर एक छोटी नहर में उसका शव मिला. परिजनों के अनुसार, युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं. उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया. अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने कहा कि गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की.
उधर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों नेबताया कि मामले में एक संदिग्ध को हिरसात में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक कुछ साक्ष्य संकलन हुआ है उसके क्रम में घटना का शीघ्र अनावरण होगा और दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोरत्तम सजा दिलाई जाएगी. इसके लिए सभी टीम लगी हैं और एसपी सिटी के नेतृत्व में जो भी हमको सबूत मिले हैं उनको आगे डेवलप कर शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा.
वहीं पीड़िता की बहन ने बताया कि हमने उसे 500 मीटर दूर नहर में पाया तो उसकी हालत देखकर मैं बेहोश हो गई. उसके शरीर पर जख्म के निशान थे. उसका पैर टूटा हुआ था. यह गैंगरेप और हत्या का मामला है.
क्या बोली बसपा, सपा और कांग्रेस?दूसरी ओर इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक तथा बहुत शर्मनाक है. तीन दिन से गूंजती पीड़िता के परिवार की मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता, तो शायद उसका जीवन बचाया जा सकता था.’
उन्होंने कहा, ‘एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया. आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा? बहुजन विरोधी भाजपा राज में खासकर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है.’ राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने कहा, ‘और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें. देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है.’
दूसरी ओर प्रियंका ने कहा, ‘अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित युवती के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई, उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाए. ऐसी क्रूर घटनाएं समूची मानवता को शर्मसार करती हैं. युवती तीन दिन से गायब थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.’ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है.’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है. मेरी मांग है कि अत्याचार करने वाले दोषियों के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.’
बसपा चीफ मायावती की पार्टी यूं तो उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है लेकिन उन्होंने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. रविवार को ही एक पोस्ट में यूपी की पूर्व सीएम ने कहा- उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या के सहनवां में दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं तथा अमानवीय व्यवहार भी हुआ है, यह बेहद दुःखद व अति गम्भीर मामला है. सरकार सख्त कदम उठाये, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
उधर, बीजेपी ने इस मुद्दे पर कहा कि कहीं ऐसा न हो कि आरोपी सपा का कार्यकर्ता निकले. राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या की घटना पर कहीं ऐसा ना हो कि समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता ही इस घटना में शामिल निकले और इसी वजह से अवधेश जी के आंसू आ रहे हैं. जो भी दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
आज अखिलेश का मिल्कीपुर दौरानगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी इस चुनावी मैदान में है. माना जा रहा है कि आजाद की पार्टी इस चुनाव में बसपा के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में है. नगीना सांसद ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी.
शनिवार को सांसद ने कहा था - उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय दलित युवती के साथ हुई निर्मम हत्या ने न केवल कानूनी व्यवस्था की विफलता को उजागर किया है, बल्कि यह समाज में व्याप्त असुरक्षा और अमानवीयता को भी खौ़फनाक तरीके से सामने लाया है. परिजनों के अनुसार 'युवती के साथ गैंगरेप हुआ, उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, दोनों आंखें फूटी हुई थीं, और पैर भी टूटे हुए थे. सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं, और पूरे शरीर पर गहरे जख्म थे. हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे. यह घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए घोर शर्मनाक और अविश्वसनीय है.'
उन्होंने लिखा- परिजनों ने आरोप लगाया है कि 30 तारीख की रात से युवती के लापता होने के बावजूद पुलिस ने मामले की गंभीरता को नज़रअंदाज़ किया और केवल खानापूर्ति करती रही. यह न सिर्फ पुलिस प्रशासन की लापरवाही है, बल्कि पूरे सिस्टम की विफलता को भी दिखाता है. पुलिस इस जघन्य अपराध पर त्वरित और कठोर कार्रवाई करें, साथ ही पुलिस प्रशासन की लापरवाही की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें.
बता दें इस सीट पर बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान और सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. रविवार को इस मामले पर जब अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता की तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और परिवार को न्याय दिलाएंगे. इसके बाद वह भावुक हो गए और रोने लगे. उधर, सपा सुप्रीमो और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव भी सोमवार को मिल्कीपुर में रैली करेंगे. माना जा रहा है कि वह खुद इस मामले को उठाएंगे.