रायबरेली. रायबरेली में लगातार हो रहे अपराधों से हलकान खाकी दिन ब दिन लाचार दिखना शुरू हो गयी है. ताबड़तोड़ अपराधों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला घुरवारा चौकी से कुछ ही दूर भगवानपुर के पास सामने आया. यहां एक अधेड़ की दबंगों द्वारा कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. फिलहाल सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही खुलासे करने का आश्वासन दिया.
धारदार हथियार से जानलेवा हमला
जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी राम प्रकाश अपने पुत्र के साथ घुरवारा बाजार में खरीदारी करने गए थे. जब वो अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी झिंगामऊ के पास नहर की पटरी पर आधा दर्जन लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसके बाद उसका पुत्र लवकुश मौके से भागकर गांव पहुंचा और इनकी सूचना ग्रामीणों को दी. लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, हमलावर रामप्रकाश को लहूलुहान कर उनकी बाइक को नहर में फेंककर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी डलमऊ भिजवाया लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुरानी रंजिश का मामला
मृतक प्रकाश की गांव के हंसराज आदि के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसके चलते पहले से दबंगों ने घात लगाकर प्रकाश पर जानलेवा हमला कर दिया और ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया, लेकिन सबसे खास बात यह रही कि घटना चौकी से कुछ दूर की है. उधर दबंग कहर बरपा रहे थे और सरेआम मौत का तांडव कर रहे थे लेकिन इधर डलमऊ पुलिस व घुरवारा चौकी के पुलिसकर्मी कुम्भकर्णी नींद सो रहे थे. घटना होने के बाद जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई की बात कहने लगी.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
नामजद होने के बावजूद भी डलमऊ पुलिस के हाथ हत्यारों तक अभी नहीं पहुंच सके हैं. सरेआम हत्या करने व सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस के नाकारेपन की चर्चा भी खूब हो रही है. जिस तरह चौकी के पास यह घटना हुई और नामजद अपराधियों के नाम उजागर होने के बाद भी पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नहीं पहुंच सके, उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत