आगरा. ताजनगरी आगरा में विकास के पंख लगने वाले हैं. दिसंबर 2022 तक आगरा में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी. केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में सचिव और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के चेयरमैन दुर्गा शंकर मिश्रा ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में दावा किया.


2025 तक 32 किलोमीटर ट्रैक पर पूरा हो जाएगा काम


केंद्रीय सचिव ने कहा कि दिसंबर 2022 तक आगरा में 6 से 7 किमी के टुकड़े में मेट्रो दौड़ने लगेगी. कुल 32 किमी ट्रैक पर 2025 तक काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन स्टेशन बसई, फतेहाबाद रोड और ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन निर्माण के टेंडर हो गए हैं.


'मेट्रो न्यू' का कॉन्सेप्ट


केंद्र सचिव ने कहा मेट्रो बनने से ना केवल ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि शहर का ही ट्रांसफॉरमेशन हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो, मेट्रो लाइट के बाद अब केंद्र सरकार "मेट्रो न्यू" का कॉन्सेप्ट शुरू करने जा रही है. मेट्रो न्यू में 60 करोड़ प्रति किमी लागत आएगी. "मेट्रो न्यू" ट्रेनें छोटे कस्बों और ग्रमीण क्षेत्रों को जोड़ेगी. इस कंसेप्ट पर तेजी से काम चल रहा है.


पीएसी ग्राउंड का मुआयना


सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के बाद दुर्गा शंकर मिश्रा ने पीएसी ग्राउंड की उस जगह का भी मुआयना किया जिसे आगरा मेट्रो के लिए अधिग्रहित किया गया है और उन्होंने पीएसी के अधिकारियों के साथ उन अडचनों को भी दूर करने का रास्ता निकाला जो अभी तक अनसुलझी बनी हुए थीं.


दुर्गा शंकर मिश्रा से फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चौहान ने भी मुलाकात की और उन्होंने ग्रामीण इलाकों में नगरीय निकायों के सीवर समस्या दूर करने के लिए उनसे पहल करने की गुजारिश की इसको लेकर भी दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि हम इस बात पर विचार करेंगे.


ये भी पढ़ें.


समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगी अन्नू टंडन, 2 नवंबर को औपचारिक रूप से सपा में होंगी शामिल