Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश अपना कहर बरपा रही है. जिसके चलते कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं कुछ जगहों पर हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन जैसे हालात बन गए हैं. भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बीच राज्य में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. 


मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ाते हुए उन पर कहर बरपा सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान करते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 11 अगस्त से 14 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर जिलों के लिए रेड अलर्ट के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


आकाशीय बिजली गिरने की संभावना


उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कुछ जिलों में गरज के साथ बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने के संभावना है. जिस दौरान आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश होने के चलते संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन के साथ ही चट्टान गिरने की संभावना है. इस कारण नदी और नाले के जलस्तर में अचानक तेजी आ सकती है और निचले इलाकों में पानी भर सकता है.


सावधनी बरतने के निर्देश


मौसम विभाग ने ऐसे हालात में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. विभाग के अनुसार कहा गया है कि पहाड़ों पर वाहन चलाते समय या फिर सफर के दौरान सावधानी बरतें. बिजली गिरने की संभावना के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने के बजाए किसी पक्के मकान की शरण लें. वहीं पहाड़ों में एडवेंचर की तलाश में आ रहे पर्यटकों से अपील की है कि बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी से दूर रहे और खुद को सुरक्षित रखें.


यह भी पढ़ेंः
UP Monsoon Session 2023: यूपी में हो रहे निवेश पर सपा ने उठाया सवाल, योगी के मंत्री ने विधानसभा में दिया ये जवाब