Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी की खुशियों के बीच उस वक्त मातम छा गया जब घुड़चढ़ी के दौरान मामूली कहासुनी के चलते 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां नाचते वक्त एक युवक से टकराव के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया और उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
ये घटना रविवार देर रात की है जब एक बारात की घुड़चढ़ी निकल रही थी. बारातियों में खुशी का माहौल था, ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ लोग नाच-गाने में मशगूल थे. इसी दौरान 25 वर्षीय कौशिंदर नामक युवक का एक अन्य युवक से मामूली टकराव हो गया. पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते आरोपी ने कौशिंदर को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू निकालकर उस पर कई वार कर दिए. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया.
मामूली कहासुनी पर चाकू गोदकर हत्याइस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बारात का जश्न मातम में बदल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीमों को आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है. मुंडाली थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घटना आपसी कहासुनी के चलते हुई. लेकिन, जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. मृतक कौशिंदर के परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा है और परिवारवालों ने न्याय की मांग की है.