Uttar Pradesh News: नोएडा (Noida) में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के घर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने से नाराज उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मेरठ (Meerut), मवाना, भोला की झाल आदि कई जगहों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका. उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना (Navnirman Sena) के अध्यक्ष अमित जानी ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि श्रीकांत त्यागी ने जिस तरह एक महिला से धक्का-मुक्की और गाली-गलौच की उसे लेकर पूरा देश उनके खिलाफ है.

किया ये ऐलानअमित जानी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़ित के बजाय श्रीकांत त्यागी के घर प्रतिनिधि मंडल भेज रहे हैं.’’ जानी ने एलान किया कि वे आठ अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत आयोजित करेंगे, जिसमें गुंडों पर लगाम लगाने वाले मुख्‍यमंत्री योगी को धन्यवाद देने के साथ-साथ गुंडे के पक्ष में खड़े नेताओं के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जायेगा.

UP Politics: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का एलान, जानिए- कब होगा राज्य में संगठन का पुनर्गठन

शिकायत मिलने पर कार्रवाई-चौकी प्रभारी भोला की झाल पुलिस चौकी के प्रभारी अजयदीप ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पुतले फूंके जाने की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि वह मौके पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले महीने नोएडा की एक महिला के साथ मारपीट और अपशब्द कहने वाला कथित वीडियो सामने आने के बाद श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया गया था. मामले की सुनवाई कर रही गौतमबुद्ध नगर की एक अदालत ने शुक्रवार को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी.

अखिलेश गुंडे का दे रहे साथ-जानीसमाजवादी पार्टी (सपा) के नोएडा (ग्रामीण) इकाई के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया था कि सपा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी सहित परिवार के सदस्यों से सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में उनके घर पर मुलाकात की और पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की. वहीं जानी ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता और उनकी पार्टी गुंडे से हमदर्दी जता रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सम्मान के मुद्दे पर अखिलेश यादव को पीड़ित महिला के घर जाना चाहिए था, लेकिन इसके उलट वे गुंडे का साथ दे रहे हैं.

Lucknow Fire: लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, आग बुझाने की कोशिशें जारी