Meerut News Today: मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पढ़ाई को लेकर मां-बाप की डांट से नाराज 17 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. साजिद नाम का यह छात्र न्यू हसीन कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था. 

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस घठना की वीडियो मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को वापस परिजनों को सौंप दिया.

मां-बाप की डांट बनी ये वजहपूरा मामला लोहिया नगर थाना इलाके का है. यहां मूल रूप से नंगला गांव के रहने वाले साजिद किराये के मकान में रहते हैं. सरताज अपने बेटे साजिद को पढ़ाई को लेकर डांटा था और फिर काम पर चले गए. 

इसके बाद मां ने भी स्कूल न जाने पर फटकार लगाई. इस बात से साजिद इतना नाराज हुआ कि उसने घर के पास खाली फ्लैट में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

प्लंबर ने सबसे पहले देखा शवघटना तब सामने आई जब सबमर्सिबल पंप ठीक करने के लिए आए प्लंबर ने खाली फ्लैट का दरवाजा खोला. वहां साजिद को फांसी के फंदे पर झूलता देख उसकी चीख निकल गई. सूचना पर आसपास के लोग और साजिद के परिवार वाले मौके पर पहुंचे.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, इसकी वजह से पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद साजिद के शव का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

पुलिस ने क्या कहा?एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साजिद की मां और पिता ने उसे पढ़ाई को लेकर डांटा था. इसके बाद उसने यह कदम उठाया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बागपत में सेना के जवान की पत्नी को ब्लैकमेल कर किरायेदार ने किया रेप, पुलिस ने दर्ज किया केस