Meerut News: यूपी के मेरठ में माहौल खराब करने की साजिश की गई. रमजान के पहले जुमे पर धार्मिक स्थल से बीजेपी नेता के नए खुले कार गैराज के उद्घाटन के दौरान पथराव कर दिया गया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. लोग पथराव से बचने के लिए इधर से उधर भागने लगे. इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. विवाद के बीच बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे गए और अधिकारियो को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
बताया जा रहा है कि मेरठ के टीपी नगर में एच आर एस चौक पर बीजेपी नेता दीपक ने शुक्रवार को गौरी ऑटो केयर कार गैराज खोला है पहले ही दिन इस पर पथराव कर दिया गया. आरोप है कि ये पथराव पास के ही धार्मिक स्थल से किया गया, जिससे भगदड़ मच गई. लोग पथराव से बचने के लिए इधर से उधर भागने लगे. कुछ ही देर में मेरठ शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े पूर्व प्रत्याशी और बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे गए और पुलिस से उलझ बैठे. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थल से पथराव हुआ है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रमजान से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिशरमजान के पहले जुमे पर पुलिस अलर्ट मोड पर थी लेकिन, पथराव की खबर मिली तो कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. सवाल खड़ा हो रहा है कि साजिश करने वाले कौन थे, खुफिया विभाग को क्यों भनक नहीं लगी, मामला और बड़ा हो सकता था. पुलिस ने बीजेपी नेताओं को खूब समझाया वो नहीं माने और बोले कड़ा एक्शन लीजिए नहीं तो अच्छा नहीं होगा. बीजेपी महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि योगी जी की सरकार में इतनी हिम्मत बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
AMU में होली खेलने की परमिशन होगी या नहीं? यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
मामला बढ़ने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. बीजेपी नेता धार्मिक स्थल से पथराव का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस पथराव की बात को स्वीकार कर रही है लेकिन पथराव कहां से हुआ इसकी जांच की बात कर रही है. पुलिस आसपास लेग सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि सही बात का पता लगाया जा सके.
इनपुट- सनुज शर्मा