Rakesh Tikait met Martyr Major Mayank Vishnoi Family: बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya kisan Union) के लीडर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) कंकरखेड़ा क्षेत्र में शहीद मेजर मयंक विश्नोई (Martyr Major Mayank Vishnoi) के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान जहां उन्होंने शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, दूसरी तरफ कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर निशाना भी साधा. 


राकेश टिकैत ने परिवार को दिया मदद का आश्वासन
बता दें कि, कंकरखेड़ा क्षेत्र के शिवलोकपुरी निवासी मेजर मयंक बिश्नोई जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में तैनात थे. कुछ दिन पहले आतंकियों से लोहा लेते हुए गोली लगने से घायल हुए मेजर मयंक विश्नोई शहीद हो गए थे. बुधवार को भाकियू नेता राकेश टिकैत शहीद मेजर मयंक विश्नोई के घर पर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद के पिता वीरेंद्र विश्नोई और मां मधु बिश्नोई से मुलाकात की. उन्होंने मेजर मयंक की शहादत पर गर्व प्रकट करते हुए शहीद के माता-पिता के सामने शोक जताया. इसी के साथ भविष्य में हर प्रकार की संभव मदद का आश्वासन भी दिया. 


ओवैसी को इस वजह से कहा था चचाजान 
शहीद के घर से वापस लौटते समय मीडिया से हुई बातचीत में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी को लेकर दिए गए बयान से मुकरते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने ओवैसी को भाजपा का चचाजान कहा था. क्योंकि, वो हैदराबाद से मेहमान बन कर आए हैं, इसलिए वो सरकारी रिश्तेदार हैं. कृषि कानूनों पर बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने साफ किया कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं होंगे तब तक किसान दिल्ली में डेरा डाले रहेंगे. 



ये भी पढ़ें: 


Terrorists UP Connection: सपा सांसद बोले- अगर आतंकवादी हैं तो मिले कड़ी सजा, नहीं होना चाहिए ये काम 


Abdullah Azam Khan Bail: सपा सांसद आजम खान के बेटे को राहत, फर्जीवाड़े के मामले में अब्दुल्ला आजम को मिली जमानत