Crime News: मेरठ में लोअर की फैक्ट्री में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली. बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे, इससे भगदड़ मच गई. घटना को अंजाम देकर बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. घटना को तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है.
मेरठ के भावनपुर थाना इलाके के मानपुर गांव में 2019 में धीरू की हत्या हो गई थी, जिसकी हत्या के आरोप में सुमित उर्फ रिंकू जेल गया था. बताया जा रहा है कि सोमवार को कोर्ट में तारीख थी तो सुमित और धीरू के परिवार के बीच कहासुनी हो गई थी. आरोप लगाया जा रहा है कि धीरू के परिवार के लोगों ने ही हत्या का बदला लेने के लिए सुमित की हत्या कर डाली है. फिलहाल सुमित के परिजनों ने धीरू के परिवार के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. सुमित के पिता ने बताया कि सुमित फरवरी 2023 में जमानत पर जेल से बाहर आया था.
फैक्ट्री में पहुंच गए हथियारबंद बदमाशसुमित हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी भी की थी. सुमित गांव में ही लोअर टीशर्ट बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. शाम के वक्त वो जैसे ही फैक्ट्री में पहुंचा तो पीछे से तीन बदमाश भी पहुंच गए. बदमाश फैक्ट्री में दाखिल हुए और फिर सुमित को निशाना बनाते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी. तीनों ने मुंह पर कपड़े बांध रखे थे. सुमित ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा. बदमाश उसे मारने के इरादे से ही आए थे इसलिए एक नहीं कई गोलियां चलाई. सुमित के सिर और पेट में भी कई गोलियां लगने की बात सामने आ रही है. बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए.
अंदेशा था कि उसकी हत्या कर दी जाएगीमानपुर गांव के रहने वाले सुमित को अंदेशा था कि उसकी हत्या हो सकती है. उसने अपने परिजनों को भी ये बात बताई थी. सुमित के पिता राजेश ने बताया कि उसके बेटे को मरने की कई बार प्लानिंग हुई थी, लेकिन किस्मत ने साथ दे दिया, लेकिन इस बार किस्मत से साथ नहीं दिया. बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करके चले गए. सुमित के पिता ने धीरू के परिवार के कई लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कराया है. उनका कहना है सुमित की हत्या करने की लगातार धमकी दे रहे थे.
मेरठ के भावनपुर थाना इलाके के मानपुर गांव में हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि 2019 में हुई हत्या तो इस हत्याकांड की वजह नहीं है इस बिंदु पर जांच कर रहे हैं, पुरानी रंजिश भी वजह हो सकती है. परिवार के लोगों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज करा दिया है और टीम भी गठित कर दी गई है. गांव में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है.