मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इचौली थाना क्षेत्र में शादी रचाने की चाह में एक युवक नकली फौजी बनकर लड़की के घर पहुच गया. लेकिन जब उसकी हरकतों और बातचीत से लड़की वालों को शक हुआ तो उन्होंने आर्मी इंटेलिजेंस से संपर्क किया और जानकारी मांगी. जानकारी में पता चला कि युवक फ्रॉड है और टेलरिंग का काम करता है. सच जानने के बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Continues below advertisement

फौजी के नाम पर शादी हो जाए पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नकली फौजी बने युवक का असली नाम संजय है और ये मूलरूप से मोदीनगर गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस को पता चला कि युवक भगत लाइन में पिछले कई सालों से राह रहा था. पुलिस की मानें तो संजय नकली फौजी इसलिए बना ताकि उसकी अपने इलाके में धमक रहे और फौजी के नाम पर शादी भी हो जाए.

पुलिस कर रही है गहन जांच हालांकि, संजय ने पुलिस को बताया कि वो फौजी की ड्रेस से लेकर आई कार्ड सबकुछ बनवा चुका था और जहां भी शादी की बात चलती वो फौजी बनकर पहुंच जाता. लेकिन, इस बार उसकी चालाकी नहीं चली और वो अपने ही बुने जाल में फंस गया. पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि संजय फौजी सिर्फ इसलिए बना की उसकी शादी हो जाए या फिर उसका कोई और मकसद भी था.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:

कोरोना काल में हाईटेक हुए नकलची, मुंह पर मास्क लगाकर बाजू, पैर और हथेली में ही उतार ली पूरी किताब

मेरठ में मास्क के बिना नहीं कर सकेंगे सफर, लग सकता है जुर्माना, हर मूवमेंट पर है पुलिस की नजर