मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या कर बेटी के अपहरण मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे बाद आरोपी युवक व अपह्रत युवती को बरामद कर लिया है. आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गईं थीं.

Continues below advertisement

कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं थी. फिलहाल आरोपी युवक व अपह्रत युवती पुलिस की हिरासत में हैं. कल यानी 11 जनवरी को पुलिस कोर्ट में अपह्रत युवती के बयान करा सकती है. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने युवती की बरामदगी की पुष्ठि की है.

पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई पर क्या कहा?

इस कार्रवाई के बाबत मेरठ पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने अभियुक्त (लड़का) को गिरफ्तार किया और अपहृता (लड़की) को बरामद किया. पुलिस की 10 टीमें इस पर काम कर रही थी. आपको बता दें कि मेरठ के कपसाड़ गांव की इस घटना को लेकर विपक्षी नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी खूब की गई थी.

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला

मेरठ जिले के कपसाड़ निवासी दलित महिला सुनीता अपनी बेटी रूबी के साथ गुरुवार (8 जनवरी 2026) को खेत में गई थी. जहां राजपूत समाज के दबंग सुनील और पारस सोम हथियारों के बल पर युवती का अपहरण कर लिया था. विरोध करने आई मां पर हमला कर घायल कर दिया था, जहां इलाज के दौरान महिला सुनीता की अस्पताल में मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर राजनीति भी खूब हुई है, तमाम दल के नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

'वोट घटाने नहीं बढ़ाने के चक्कर में BJP...ECI ले संज्ञान', SIR पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव