✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Meerut News: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- योगी के डंडे से कांपते हैं गुंडे माफिया, कानून राज कायम

सनुज शर्मा, मेरठ   |  18 Sep 2024 05:25 PM (IST)

UP News: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यूपी में कानून का राज कायम है और कानून से खिलवाड़  करने की किसी को इजाजत नहीं है. यहां बारिश के बीच उन्होंने मोहनपुरी इलाके में बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया.

उत्तराखंड के पूर्व सीएण त्रिवेंद्र सिंह रावत

Meerut News: मेरठ पहुंचे, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीएम योगी की कानून व्यवस्था में गुंडे और माफिया कांपते हैं. वो चाहे राजनीति में हों या धंधे में. योगी के राज में कानून व्यवस्था बेहतर है और महिलाएं सुरक्षित हैं. यूपी में कानून का राज कायम है और कानून से खिलवाड़  करने की किसी को इजाजत नहीं है. योगी के राज में अपराधी अपराध करने से पहले 10 बार सोचते हैं, क्योंकि सभी को योगी के डंडे का डर सताता है. उन्होंने अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान पर बोले की अखिलेश यादव बौखला गए हैं और स्वयं से परेशान हैं. मेरठ में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को गोडसे का पुजारी बसाया था, इस सवाल पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, क्या वाकई कांग्रेसी गांधी के पुजारी हैं, जितनी हिंसा कांग्रेस के टाइम में हुई, देश की सीमाओं पर अशांति हुई. सबने देखा है और प्रमोद तिवारी जहां के प्रतिनिधि हैं वहां की क्या स्थिति थी सब जानते हैं. इसलिए कोई बयान देने से पहले सोच लेना चाहिए. उन्होंने बीजेपी के राज की रामराज से तुलना की. बोले, प्रदेश में अब गुंडे और माफिया में खौफ हैं. बुलडोजर से जल्द हटेगी रोकउत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से जब सवाल किया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर जो फैसला दिया है. इस पर विपक्ष बेहद खुश है, तो बोले, 10 15 दिन रुक जाइए.ये स्थाई रोक नहीं लगी है, मुझे विश्वास है कि बुलडोजर से रोक हटेगी. क्योंकि गलत काम करने वालों के यहां पर ही तो बुलडोजर चल रहा था. अखिलेश यादव का एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स के  बयान पर उन्होंने कहा कि ये उनके दिमाग का दिवालियापन है. बारिश में चलाया सदस्यता अभियानबीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मेरठ पहुंचे थे. यहां बारिश के बीच उन्होंने मोहनपुरी इलाके में बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया. इससे पहले बैठक भी की और फिर सदस्यता अभियान के लिए बारिश में ही मेरठ की गलियों में निकल पड़े. कई लोगों के घर जाकर उन्हें बीजेपी का सदस्य बनाया. बारिश में छाता लेकर जब उत्तराखंड के पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत लोगों के घर पहुंचे तो वो भी  चौक गए.  इस मौके पर बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज और क्षेत्रीय उपाध्यक मनोज पोसवाल समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें: 'बच्चे पैदा करने का हो रहा जिहाद' पूर्व सांसद के विवादित बयान से मच सकती है यूपी में हलचल

Published at: 18 Sep 2024 05:25 PM (IST)
Tags: Trivendra Singh Rawat UP News Meerut News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Meerut News: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- योगी के डंडे से कांपते हैं गुंडे माफिया, कानून राज कायम
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.