उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सरधना के कालंदी गांव में बुधवार रात उस समय सनसनी फ़ैल गयी. जब यहां प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर मौजूदा प्रधान पति नितिन और विपक्षी धीरेन्द्र फौजी के के समर्थक सामने-सामने आ गए. इससे पहले कोई कुछ समझता दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी. जिससे पूरे गांव में भगदड़ मच गयी.
सूचना पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने स्थिति नियंत्रित की. फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव की तनाव पूर्ण स्थिति देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक कालंदी गांव के मौजूदा प्रधान पति नितिन और उसके समर्थकों का मंगलवार को विपक्षी धीरेन्द्र फौजी से कोई विवाद हो गया था. तब मामला शांत करा दिया गया था. बुधवार रात दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए और ताबड़तोड़ दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी. दोनों ओर से कई दर्जन राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूरा गांव दहल उठा. गनीमत रही कि इस घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ.
25 गिरफ्तार-32 नामजद
फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल 32 आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
हालात नियंत्रण में-होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि गांव में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और सर्च ऑपरेशन चलकार दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में अब शांति है और मौके पर फ़ोर्स तैनात है.फरार आरोपियों की भी तलाश तेज कर दी गयी है, जल्द सभी गिरफ्तार होंगे. सभी पर सख्त कार्रवाई होगी.