Meerut Murder: यूपी के मेरठ में तीन टुकड़ों में मिली लाश की पहचान हो गई है. मृतक नोएडा के दनकौर में रहने वाला सुहेल बताया जा रहा है. 9 फ़रवरी को लिसाड़ी गेट के आमिर गार्डन इलाके में प्लास्टिक के बोरे में एक लाश की सूचना मिली थी. पुलिस ने जब इस बोरे को खोला तो इसमें तीन टुकड़ों में लाश मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. 


बोरे में बंद लाश को देखकर रूह कांप उठी थी. ये सोचकर भी दिल दहल गया था कि कैसे कोई किसी को इतनी बेरहमी के साथ मार सकता है. बोरे में तीन टुकड़ों में लाश मिली थी, जिसमें सिर अलग, धड़ अलग और दोनों पैर भी अलग थे. युवक के हाथ पर सुहैल लिखा था. मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया, जिसके बाद आसपास के लापता लोगों की जानकारी इकट्ठा की गई. इसके बाद युवक के परिजन मेरठ पहुंचे और उन्होंने उसकी शिनाख्त कर ली. 


तीन टुकड़ों में मिली लाश 
मृतक युवक नोएडा के दनकौर का रहने वाला 21 साल का सुहैल निकला. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. युवक की हत्या किसने और क्यों की. हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है इसकी बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है कि उसे पहले यहाँ लाया गया था या फिर उसकी हत्या के बाद लाश यहाँ फेंक दी गईं मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सुहैल की हत्या धारदार हथियार से की गई है. 


हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली


कत्ल की ये खौफनाक वारदात जिस तरह से की गई है उससे ये तो साफ है कि कातिल एक से ज़्यादा होंगे. क्योंकि जिस तरह से शरीर को तीन टुकड़ों में काटा गया है और प्लास्टिक के बोरे में रखा गया है वो कोई एक तो कर नहीं सकता. इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस के हाथ ख़ाली है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है और उसके दोस्तों व जानकारों से पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. परिजनों ने भी किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है.