मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र में वर्चस्व की जंग में दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों ही पक्षों की तरफ से फायरिंग और पथराव भी किया गया. इस संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. संघर्ष के दौरान तमंचे से फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.


खूनी संघर्ष में आधा दर्जन घायल


मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के असीलपुर गांव का है. जहां एक घर में विवाह समारोह चल रहा था. डीजे बजाने को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले दूसरे पक्ष के बीच बहस हो गई, जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग की गई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.


युवक ने छत से की फायरिंग


मामले में एक युवक के छत से फायरिंग करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और इस मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के करीब 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. फायरिंग करने वाला युवक अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.


9 लोग हुए गिरफ्तार 


मामले में पुलिस की ओर से कहा गया है कि शादी समारोह के दौरान डीजे को बजाने के लेकर हुए बवाल में मारपीट खूनी संघर्ष तक पहुंच गई. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. वहीं एक युवक का फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ है. उस युवक की तलाश की जा रही है, वहीं मारपीट के मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली से आई शर्मसार करने वाली तस्वीर, बेटे ने 76 साल की बुजुर्ग मां को मारा थप्पड़, हुई मौत


इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट