मेरठ: स्पोर्ट सिटी के नाम से मशहूर मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी दिव्यांग खिलाड़ियों का आज सम्मान करेंगे. इस सम्मान समारोह में पैरा ओलंपिक में पदक पा चुके 17 पैरा खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है.


कृषि विश्वविद्यालय में समारोह को लेकर जोरो-शोरों से चल रही हैं तैयारी


कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी के इस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है मेरठ के 3 विद्यालयों में उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं सम्मान समारोह की तैयारियों में जुटे मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार्यक्रम में 1500 दिव्यांग खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. पूरे देश से 17 पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट को भी बुलाया गया है. मैदान में मेरठ में बन रहे खेल उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें लगभग 18 स्टालों पर खेल के सामान को प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा.


 


मेरठ के पैरा तीरंदाज विवेक चिकारा समारोह को लेकर बेहद उत्साहित
इस सम्मान समारोह में मेरठ के पैरा तीरंदाज विवेक चिकारा भी शामिल होंगे. चिकारा इस सम्मान समारोह को लेकर के बेहद ही उत्साहित दिखे. उनका कहना था कि इतना बड़ा सम्मान समारोह पैरा खिलाड़ियों के लिए आज तक कभी आयोजित नहीं किया गया है. यह पहला मौका है जब इस तरह का सम्मान समारोह पैरा खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम से जहां एक तरफ पैरा खिलाड़ियों का सम्मान होगा वही आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी.


एक दुर्घटना ने बदल दी थी विवेक चिकारी की पूरी जिंदगी


बता दें कि विवेक चिकारा इस बार टोक्यो में आयोजित हुए पैरा ओलंपिक में भाग लेने के बाद अभी हाल ही में वापस लौटे हैं. विवेक चिकारा ने बताया कि किस तरह से उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आया कि जब एमबीए करा हुआ एक युवक दुर्घटना का शिकार हुआ और फिर उसने अपनी कमी को ही अपनी सफलता की ताकत बना ली. बता दें कि विवेक चिकारा कभी एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग की जॉब करते थे वही आज विश्व में तीरंदाजी में मेरठ का नाम रोशन कर रहे हैं. चिकारा ने बताया कि कैसे एक दुर्घटना के बाद उनकी जिंदगी का पूरा मकसद ही बदल गया.
ये भी पढ़ें


UP News: जिन्ना की वकालत करने वाले राजनेताओं को RSS नेता इंद्रेश कुमार की दो टूक- देश छोड़ चले जाएं पाकिस्तान


UP News: योगी सरकार ने दी ‘मातृभूमि योजना’ को मंजूरी , जानें क्या हैं इसके फायदे