Meerut Bus Loot: यूपी के मेरठ (Merrut) के किठौर थाना क्षेत्र में ईको कार सवार बदमाशों ने हरिद्वार (Haridwar) जा रही बस को रोककर उसमें जमकर लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने बस के ड्राइवर (Driver) के साथ मारपीट भी की. इसके बाद बस में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित ड्राइवर ने चार युवकों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महज आठ घंटे में पूरी घटना का खुलासा कर दिया.

सीतापुर से हरिद्वार जा रही थी बसमेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक बस में लूट को अंजाम दे दिया. बस के ड्राइवर जीशान ने बताया कि वह सोमवार की देर शाम सवारी लेकर सीतापुर से हरिद्वार जा रहा था. रात करीब एक बजे थाना किठौर क्षेत्र में राधना गांव के निकट इको सवार बदमाशों ने बस को रोक लिया और मारपीट करते हुए जमकर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने चार मोबाईल और लगभग बीस हजार की नकदी लूट ली. इसके बाद बदमाश बस में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए. इसके बाद घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लूट का नामजद मुकदमा दर्ज किया.

लूट का सामान भी बरामदइस माले को लेकर एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बस लूट के आठ घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूटी हुई सामग्री भी बरामद कर ली गई है. मामले में पुलिस अ​ब आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि देर रात की घटना है. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई की. उन्होंने पुलिस कर्मियों को सक्रियता और जल्द मामले का खुलासा करने के लिए धन्यवाद भी दिया है.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में युवक से बर्बरता, साथी कर्मचारी ने प्राइवेट पार्ट में डाला एयर पाइप, हालत गंभीर