उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट का मामले ने सियासी रंग अख्तियार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम इस मामले पर धरने पर बैठ गए हैं. उनके धरने पर बैठने के बाद वहां जब पुलिस पहुंची तो सोम ने मांग की कि मौके पर मेरठ के पुलिस अधीक्षक बुलाया जाए.

दरअसल, सोम उस वक्त धऱने पर बैठे जब वहां पहले से ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. पूर्व विधायक ने मांग की है कि आरोपियों पर NSA लगाया जाए. इस दौरान सोम ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए. सोम ने कार्रवाई न होने पर प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी.

सोम ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से कहा- अभी हाईवे जाम कराने वाला हूं. 

क्या है मामला?

बता दें मेरठ जिले में ड्यूटी पर जा रहे सेना के एक जवान से टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कथित तौर पर मारपीट कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Baghpat News: यूपी के मदरसे में फोन चलाने पर मौलाना ने लड़की को पीटा, गुस्साई लड़की ने ले ली मासूम की जान

यह घटना रविवार को सरूरपुर इलाके के भूनी टोल प्लाजा पर उस वक्त हुई, जब गोटका गांव के निवासी कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार थी और जल्दी निकलने को लेकर कपिल की टोलकर्मियों से कहासुनी हो गयी. उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर टोलकर्मियों ने कपिल से मारपीट शुरू कर दी. मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.