Meerapur ByPoll 2024: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आज सियासी पारा हाई होने जा रहा है. मीरापुर में आज चार दिग्गज ताल ठोकने आ रहे हैं. ये अपनी-अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो अपने-अपने प्रत्याशियो के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे. इस दौरान यहां होने वाले रोड शो और चुनावी जनसभाओं पर सबकी नजर टिकी हैं कि कौन मतदाताओं का रुख अपनी ओर मोड़ने में कामयाब रहता है. 

केन्द्रीय राज्यमंत्री और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के लिए मीरापुर सीट जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. जयंत चौधरी आज चुनाव प्रचार की शुरुआत रोड शो से करेंगे. जयंत चौधरी रालोद बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में माहौल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे. उनका रोड शो मनफोडा, नूनीखेड़ा, कुतुबपुर, मीरापुर, कासमपुर खोला, गंगदासपुर, बेहडासादत, मोरना और भोपा से निकलेगा. इसे लेकर तमाम रालोद नेता उत्साहित हैं. 

अखिलेश यादव का रोड शोपूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आज मीरापुर में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे. सपा अध्यक्ष ककरौली में दोपहर साढ़े 12 बजे रोड शो करेंगे. सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में मतदाओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. उनका रोड शो खोखनी, नया गांव नगला बुजुर्ग, मोरना, भौकर हेडी, सीकरी, जोली, ककरौली, किथोड़ा, सिकंदरपुर तक होगा. पिछली बार वो रालोद के साथ थे और उन्होंने जयंत चौधरी के साथ चंदन चौहान के लिए रोड किया था. लेकिन अब सब बदल गया है ऐसे में उनके निशाने पर कौन होगा ये देखने वाली बात है. 

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा से सांसद चन्द्रशेखर आजाद भी मीरापुर के सियासी घमासान में ताल ठोंकने आ रहें हैं. आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन की जीत की कहानी लिखने की पूरी कोशिश करेंगे. कुतुबपुर में गुर्जर सम्मेलन के सहारे गुर्जरों को साधने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे और इस गुर्जर सम्मेलन पर सभी की नजरें टिकीं हैं. 

चंद्रशेखर आजाद भी कराएंगे ताकत का एहसासगुर्जर सम्मेलन चंद्रशेखर आजाद की बड़ी रणनीति का हिस्सा है. इसके बाद सुहाना बैंक्वेट हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे, जबकि सबसे आखिरी में करीब ढाई बजे रोड शो करके अपनी ताकत का भी अहसास कराएंगे. सांसद चन्द्रशेखर आजाद बीजेपी पर बेहद हमलावर हैं और आज वो बीजेपी पर क्या कुछ नया बोलेंगे और रोड शो कैसा होगा, ये भी देखने वाली बात होगी.

पश्चिमी यूपी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी सियासी पारा चढ़ाने आ रहें हैं. वो एआईएमआई प्रत्याशी अरशद राणा के समर्थन में प्रचार करने और माहौल बनाने आ रहे हैं. मीरापुर के ककरौली में ओवैसी की 11 बजे जनसभा होगी. इस जनसभा पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं, क्योंकि जनसभा में उमड़ी भीड़ बहुत कुछ कहानी बयां करेगी. ओवैसी जब भी पश्चिमी यूपी में आए हैं तो कुछ न कुछ बड़ा बोलकर ही गए हैं और मीरापुर में ओवैसी क्या बोलेंगे ये भी देखना दिलचस्प होगा. 

मंत्री गुलाब देवी ने खुद तोड़ी पिता की दुकान, अधिकारियों के सामने चलाया हथौड़ा, जानें- क्यों?