सावन माह प्रारंभ हो चुका है. देश भर में कांवड़ यात्रा के साथ-साथ भगवान शंकर से जुड़े धार्मिक आयोजन धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम की तरफ से भी सावन माह के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. दरअसल वाराणसी नगर निगम ने क्षेत्र के सभी मीट मछली की दुकानों को सावन माह तक बंद रखने का दिशा निर्देश दिया है. यह फैसला वाराणसी नगर निगम में सर्वसम्मति से लिया गया है.

सावन माह में नहीं खुलेगी मीट मछली की दुकान - नगर निगमएबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि - सावन माह में पवित्रता और शुद्धता का ध्यान रखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. दरअसल कार्यकारिणी समिति की बैठक में एक पार्षद द्वारा प्रस्ताव लाया गया था जिसमें सावन माह के दौरान 183 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले सभी मीट मछली की दुकानों को बंद रखने का विषय शामिल रहा . और इसे सभी की सहमति से स्वीकार कर लिया गया है. इसलिए सावन माह में वाराणसी नगर निगम के क्षेत्र में किसी भी मीट मछली की दुकान को खुलने की अनुमति नहीं रहेगी.

किसानों ने भरी हुंकार, गलगोटिया विश्वविद्यालय अंडरपास पर होगी आर-पार की महापंचायत

शराब की दुकानों को भी बंद रखना चाहिए - सपावहीं इस मामले में जब समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि - बिल्कुल सावन माह में पवित्रता का ध्यान रखते हुए अगर मीट मछली की दुकानों को बंद किया गया है तो ठीक है. लेकिन सावन माह के दौरान शराब की दुकानों को भी बंद कर देना चाहिए. मगर वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह राजस्व से जुड़ा हुआ विषय हो जाएगा.