Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर हुई वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसके बाद अब सभी की नजरें 8 फरवरी को आने वाले रिजल्ट पर हैं. वहीं इससे पहले दिल्ली चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिसमें कई सर्वे दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाते दिखा रहे हैं. हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि कोई भी सर्वे एजेंसी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को एक भी सीट जीतती हुई नहीं दिखा रही है.
दिल्ली चुनाव के लिए बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने इस चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया. इसके साथ ही दिल्ली में दलित वोट बैंक के अपने मजबूत आधार के लिए आकाश आनंद कई जनसभाओं को भी संबोधित किया. दिल्ली के चुनावी दंगल के लिए 70 विधानसभा सीटों में से 69 सीटों पर पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा ने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि किसी भी एग्जिट पोल में मायावती की बसपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल रही है.
बसपा को पिछले कई चुनावो में हार का मुंह देखना पड़ा है और अब दिल्ली चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल में भी पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली रही है. हालांकि दिल्ली चुनाव को लेकर 8 फरवरी को पूरा सस्पेंस रिजल्ट आने के बाद खत्म हो जाएगा.
यहां पढ़े दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल
P-Marq Data सीटबीजेपी- 39-49 आप- 21-31कांग्रेस- 00-01वोट शेयर बीजेपी- 45%आप- 42%कांग्रेस- 9%अन्य- 4%
People’s insight सीटआप- 25-29 बीजेपी- 40-44 कांग्रेस- 00-01 अन्य- 00-00
Peoples pulse
आप- 10-19 बीजेपी- 51-60 कांग्रेस- 00-00 अन्य- 00-00
POLL DAIRY सीट आप- 18-25बीजेपी- 42-50कांग्रेस– 00-02अन्य- 00-01 वोट शेयरआप- 41.83%बीजेपी– 44.84%कांग्रेस– 917%अन्य– 4.16%
CHANAKYA STRATEGIESसीटआप- 25-28बीजेपी- 39-44कांग्रेस– 2-3 वोट शेयरआप- 40%बीजेपी– 43%कांग्रेस– 10%अन्य- 7 %
JVC’s Poll सीटआप- 22-31बीजेपी- 39-45कांग्रेस- 00-02अन्य- 00-01
NCT OF DELHI (TOI)सीटआप-10-19 बीजेपी- 51-60 कांग्रेस- 00-00 अन्य- 00
Mind Brinkसीटआप-44-49 बीजेपी- 21-25 कांग्रेस- 00-01 अन्य- 00
SAS Groups Exit Poll सीटआप- 27-30 बीजेपी- 38-41 कांग्रेस- 01-03 अन्य- 00-00
मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली के आरोपों पर योगी के मंत्री बोले- 'जनता ने इनका चेहरा देख लिया...'